scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: ये छात्र क्यों कर रहे वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द देने की डिमांड? देखें

Mumbai: ये छात्र क्यों कर रहे वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द देने की डिमांड? देखें

बिना वैक्सीन लगवाए विदेश जाना मुश्किल है. जिन स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है उन्हें मुंबई में बिना अपॉइटमेंट वैक्सीन लगाई जा रही है. अब ये छात्र मांग कर कहे हैं कि वैक्सीन की दूसरी डोज के बीच का गैप घटा दिया जाए ताकि वो जल्द अपनी पढ़ाई पूरी करने विदेश जा सकें. कुछ स्टूडेंट्स ने टीकाकरण केंद्र पर सुविधाओं के अभाव की भी शिकायत की. देखिए ये वीडियो.

This week, the Brihanmumbai Municipal Corporation has started walk-in vaccination for students heading to foreign universities for three days. Amid a shortage of Covid-19 vaccines in Maharashtra, students in Mumbai expressed resentment on the delayed inoculation drive and prolonged time gap between the first and second vaccine doses. Watch this video.

Advertisement
Advertisement