मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित 100 साल पुराना एलफिंस्टीन ब्रिज अब पुनर्निर्माण के लिए तैयार है. महारेल और एमएमआरडीए 167 करोड़ की लागत से नया डबल डेकर ब्रिज बनाएंगे. नए ब्रिज में ओपन गार्डर टेकनिक का उपयोग होगा. निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्शन की योजना तैयार की गई है. देखें.