मुंबई में छेड़खानी के शक में पति-पत्नी ने एक शख्स की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद वो रेलवे ट्रैक पर गिर गया और तभी ट्रेन ऊपर से गुजर गई. पल भर में धड़ से सिर अलग हो गया. ये घटना मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन की है. पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. देखें ये वीडियो.
Amid scuffl with a couple, a man fell on the railway track and train passed over him at Mumbai's Sain railway station. The police have arrested the husband and wife in this case. Watch this video for more.