Mumbai Landslide: मुंबई में मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. अंधेरी सब वे एक बार फिर पानी से लबालब है. मुंबई में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. आज समंदर में भी सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर हाई टाइड की चेतावनी दी गई है. मुंबई के आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मुंबई के वसई में लैंडस्लाइड हो गया है जिसकी वजह से कई लोग मलबे में दब गए. NDRF की टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया जिसके बाद मलबे में दबे 2 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और 3 लोग अभी भी दबे हुए है जिनके लिए राहत कार्य जारी है. देखें ये वीडियो.
Due to the torrential rains in Mumbai, many areas have been badly flooded. The roads are flooded with rainwater. The Meteorological Department has issued an alert of heavy rain for three days in Mumbai. Today, a high tide warning has been given in the sea at 11:44 am. Meanwhile, there has been a landslide in Mumbai's Vasai, due to which many people got stranded in the debris. NDRF team started relief work after which 2 people trapped under the debris have been pulled out and 3 people are still trapped for whom relief work is going on. Watch this video.