scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast: तेज बारिश और जलभराव, देखें कैसे थम गई मुंबई की रफ्तार

Weather Forecast: तेज बारिश और जलभराव, देखें कैसे थम गई मुंबई की रफ्तार

मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है. देर रात मूसलाधार बारिश शुरू हुई और ये सिलसिला अब तक जारी है. हालात ये हैं कि कई इलाकों में जबरदस्त जलजमाव के हालात हैं. लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हुई दिखीं. अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया था, लिहाज़ा उसे बंद कर दिया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.

Local passenger train services in Mumbai on Wednesday were affected due to heavy rains. Parts of Mumbai received heavy rainfall on Tuesday night leading to disruption in local train services and waterlogging in certain areas. Due to heavy rain and water logging between Churchgate -Andheri, suburban train service is suspended and suburban local service is running normal between Andheri and Virar.

Advertisement
Advertisement