देश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन में ढिलाई देने की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में 5 चरणों में अनलॉकिंग की प्रक्रिया का ऐलान किया है. पहला चरण कल यानि सोमवार से शुरू होगा लेकिन चिंता की बात ये है कि मुंबई में मजदूरों की भारी कमी हो गयी है. देखें ताजा हालात.
In view of the decreasing cases of corona in the country, the state governments have started lifting the lockdown. The Maharashtra government has also announced unlocking in 5 phases in the state. The first phase will start from tomorrow i.e. Monday, but it is a matter of concern that there has been a huge shortage of laborers in Mumbai. Know the latest situation.