महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों के चलते INDIA गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर काफी विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के गुट के बीच विदर्भ क्षेत्र की सीटों को लेकर विशेष रूप से टकराव देखा जा रहा है. यह स्थिति सभी प्रमुख दलों के बीच राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर रही है. इस चुनावी संघर्ष ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और सभी दलों में हलचल मचाई है.