महाराष्ट्र में ड्रग्स मामले पर राजनीति लगातार तेज होती जा रही है. एक बार फिर नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस और समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप सीएम हुआ करते थे तब आपको मैने चेताया था कि आपका भाई इस शहर में क्या कर रहा है. फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसपर मलिक ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं कि उनपर इस तरह की उंगली उठा सके. नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े जब से इस विभाग (NCB) में आया उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की. ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Maharashtra minister Nawab Malik on Tuesday hit back at Bharatiya Janata Party leader Devendra Fadnavis after he said on Monday he will provide evidence of Malik's involvement with the underworld after Diwali. Watch the video for more information.