Maharashtra के नंदुरबार में रहने वाले एक आदिवासी युवक Arjun Choure ने One Seater और तीन पहिए वाली ‘Mini Car’ बनाई है. Battery से चलने वाली ये ‘Mini Car’ एक बार Charge करने पर 40 किलोमीटर दौड़ती है. दरअसल, पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि लोगों का बजट इससे बिगड़ रहा है. शुक्रवार को Nandurbar में पेट्रोल की कीमत 107.33 रुपये प्रति लीटर थी. देखें वीडियो.