scorecardresearch
 
Advertisement

Video: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, मरीजों पर टूटा कहर

Video: नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, मरीजों पर टूटा कहर

देश में एक तरफ ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है, दूसरी ओर महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया. बुधवार को यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. नासिक के इस दर्दनाक हादसे में 10 मरीजों की मौत हो गई है. प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई थी, जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों की मौत हो गई है. अब प्रशासन द्वारा लीकेज की जांच बैठाई जा रही है. जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least 10 Covid-19 patients lost their lives after a leakage was reported from an oxygen tanker at a Nashik hospital. The incident took place at Dr Zakir Hussain Hospital.Earlier this afternoon, a leakage was reported from an oxygen tanker while refilling. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement