यह खबर इंडिया और भारत के बीच के फर्क को दर्शाती है. महाराष्ट्र के नासिक जिले के बोरिची बाडी गांव में पानी का भीषण संकट है, जहाँ अप्रैल में ही कुएं सूख गए हैं. पीने के पानी के लिए महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे कुएं में उतरना पड़ता है और कटोरे से गन्दा पानी भरना पड़ता है. देखें ये रिपोर्ट.