scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: नवनीत राणा के वकील का आरोप, 'जेल में नहीं दी जा रही मेडिकल सुविधाएं'

Maharashtra: नवनीत राणा के वकील का आरोप, 'जेल में नहीं दी जा रही मेडिकल सुविधाएं'

हनुमान चालीसा विवाद में जेल गईं नवनीत राणा का जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप. नवनीत राणा के वकील ने बेल पर फैसले से पहले आरोप लगाया है कि जेल में नवनीत राणा को मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. नवनीत राणा ने इस मामले में स्पीकर को भी चिट्ठी लिखी. आज नवनीत राणा की बेल पर फैसला आना है. शनिवार को सेशंस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं राज ठाकरे की हुंकार के बाद लाउडस्पीकर पर शिवसेना का रूख भी बदला दिखा रहा है. शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा कि महाराष्ट्र में मंदिरों-मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटेंगे. देखें वीडियो

Navneet Rana's lawyer has accused Bail before the verdict that Navneet Rana is not getting medical facilities in jail. Navneet Rana also wrote a letter to the speaker in this matter. Today the decision on Navneet Rana's bail has to come.

Advertisement
Advertisement