अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को रविवार 8 मई को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उनके विधायक पति रवि राणा ने बताया था कि उन्हें सुबह 11 बजे के बाद कभी भी छुट्टी मिल सकती है. भायखला जेल से रिहा होने के तुरंत बाद नवनीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रखा गया था. उन्हें हाई बीपी, सीने में दर्द और बदन दर्द की शिकायत थी. आजतक रिपोर्टर से बातचीत में नवनीत राणा के समर्थकों ने कहा कि ''हनुमान चालीसा सबको कहनी चाहिए, ये कोई गुनाह नहीं है, आप हनुमान चालीसा का पठन करते रहिए हम आपके साथ हैं. महिला की शक्ति के साथ कोई भी लड़ नहीं सकता है. महिला शक्ति को मजबूत करने के लिए हम यहां हैं." देखें ये रिपोर्ट.