scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana on Sanjay Raut ED Raid: संजय राउत पर नवनीत राणा ने किए तीखे वार, देखें आजतक के साथ खास बातचीत

Navneet Rana on Sanjay Raut ED Raid: संजय राउत पर नवनीत राणा ने किए तीखे वार, देखें आजतक के साथ खास बातचीत

शिवसेना सांसद संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं. रविवार को ED की टीम राउत के भांडुप स्थित घर पर पहुंची और कार्रवाई की. पिछले 5 घंटे से उनके घर पर जांच एजेंसी की छापेमारी जारी है. इस बीच राउत के वकील उनके घर पहुंचे हैं. ईडी ने जांच-पड़ताल के बाद उन्हें अंदर जाने दिया. ईडी की कार्रवाई के बाद संजय राउत कह रहे हैं कि ये झूठे आरोप, झूठी कार्रवाई है. इस पर आजतक से खास बातचीत में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि ईडी कार्यालय में नहीं हाजिर हुए. कोई भी व्यक्ति अगर पावर का दुर्पोयोग करता है तो उसे इसका जवाब देना होगा. संजय राउत के बाला साहेब के ट्वीट पर नवनीत राणा ने कहा कि हम भी उसी विषयों पर चलते हैं. छत्रपति शिवाजी यही सिखाते थे कि जो भ्रष्टाचार करता है उसके विरोध करें. और ये जो ईडी कर रही है, ये बहुत पहले हो जाना था और संयज राउत की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी. देखें और क्या बोलीं नवनीत राणा.

The Enforcement Directorate (ED) has tightened the noose on Shiv Sena MP Sanjay Raut in the money laundering case related to Patra Chawl scam. On Sunday, the ED team reached Raut's house in Bhandup. The raids of the investigating agency are going on at his house for the last 4 hours. Amid the investigation, independent MLA from Amravati Navneet Rana left no chance of attacking Raut. Navneet Rana made a scathing attack on Raut while having an exclusive conversation with Aajtak. She asked a person who was working as a normal news reporter, how he had such huge property. Watch this exclusive interview.

Advertisement
Advertisement