scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana on Uddhav Thackeray: 'शिवसेना तय नहीं करेगी असली-नकली हिंदुत्व', देखें नवनीत राणा की आजतक से खास बातचीत

Navneet Rana on Uddhav Thackeray: 'शिवसेना तय नहीं करेगी असली-नकली हिंदुत्व', देखें नवनीत राणा की आजतक से खास बातचीत

Navneet Rana on Uddhav Thackeray: आजतक के स्पेशल शो थर्ड डिग्री में अमरावती से सांसद नवनीत राणा से सीधे सवाल किए गए जिस पर नवनीत राणा ने भी खुल कर बात की. नवनीत राणा से पूछा गया कि जब आप 2019 में चुनाव जीत कर आईं तब आप निर्दलीय सांसद बन कर आईं थीं, लेकिन शिवसेना का कहना है कि आप नकली हिंदुत्ववादी हैं. जय श्री राम के नारे जब बीजेपी द्वारा संसद में लगाए जा रहे थे तो आपको ऐतराज था लेकिन जब आप हनुमान चालीसा मुख्यमंत्री आवास के बाहर पढ़ना चाहती हैं तो क्या आप बीजेपी की बी-टीम हो गईं हैं. इस पर नवनीत ने कहा कि मैं निर्दलीय चुन कर आई थी और मैं अब भी निर्दलीय ही हूं. और शिवसेना नहीं बताएगी कि कौन असली और कौन नकली हिंदुत्ववादी है, क्योंकि आज तो उमके बैनरों पर लग रहा है कौन असली और कौन नकली हिंदुत्ववादी है. सभाग्रह की बात करें तो मैंने ये कहा था कि नारे लोकसभा के अंदर नहीं होने चाहिए, वहां लोगों की समस्या की आवाज उठना चाहिए. हिंदुत्ववाद और बीजेपी के साथ जुड़ने के सवाल पर नवनीत ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर एक व्यक्ति हिंदू धर्म को मानने वाला है और सिर्फ बीजेपी का नहीं, हर हिंदू का एजेंडा है हिंदुत्व. देखें आगे क्या बोलीं नवनीत राणा.

Independent MP from Amravati Navneet Rana participated in Aaj Tak's special show Third Degree, where Navneet Rana kept her views on Maharashtra politics and ongoing Hunuman Chalisa controversy. Besides, Navneet also attacked Maharashtra CM Uddhav Thackeray. She stated that Shiv Sena will not give certificate who is real and who is fake Hindutvawadi, instead it can be clearly seen who is fighting for real Hindutvawadi which is clearly visible in his party posters. Watch complete news in this video.

Advertisement
Advertisement