scorecardresearch
 
Advertisement

Navneet Rana Road Show: राणा दंपत‍ि का रोड शो, समर्थक और भीम ब्रिगेड कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

Navneet Rana Road Show: राणा दंपत‍ि का रोड शो, समर्थक और भीम ब्रिगेड कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

मुंबई से दिल्ली तक हनुमान चालीसा पाठ पर हंगामा, सियासत, जेल और जमानत के 36 दिन गुजारने के बाद नवनीत राणा पति के साथ अमरावती लौट आईं हैं. अमरावती में नवनीत राणा के स्वागत से लेकर हनुमान चालीसा पाठ तक की जबरदस्त तैयारी थी. जेल से रिहाई के बाद पहली बार अमरावती के दौरे पर आए निर्दलीय विधायक नवनीत राणा और उनके पति का जोरदार उत्साह से स्वागत किया गया. इसके बाद रथ पर सवार हो राणा दंपति अमरावती की सड़कों पर निकले. सड़क पर निकले रोड शो के दौरान राणा समर्थक और भीम ब्रिगेड कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने आ गए. देखें ये वीडियो.

Independent MLA Navneet Rana and her husband visited Amravati for the first time after their release from jail and were welcomed with great enthusiasm. Navneet Rana returned to Amravati with her husband Ravi Rana. There was tremendous preparation for their welcome during a roadshow. During the roadshow, Rana supporters and Bhim Brigade workers came in front of each other. Watch this video.

Advertisement
Advertisement