पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस समारोह को संबोधित किया. उन्होंने नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के परिवार को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी को करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि नौसेना दिवस का कार्यक्रम सिंधदुर्ग में रखा गया है, जहां दुनिया में सबसे पहले छत्रपति शिवाजी ने नौसेना की अवधारणा रखी. देखें वीडियो.
PM Modi addressed the Navy Day Celebrations in Sindhudurg, Maharashtra. He congratulated the family of the Indian Navy on the Navy Day. While speaking he stressed on the fact that Sindhdurg was the place where Chhatrapati Shivaji first laid the concept of Navy in the world. Watch. Video