महाराष्ट्र में ड्रग्स केस से शुरू हुई लड़ाई अब राजनीतिक हो चली है. राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फिर पलटवार किया है. फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसपर मलिक ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं कि उनपर इस तरह की उंगली उठा सके. इसके अलावा नवाब मलिक ने NCB अफसर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि समीर के जरिए इस पूरे रैकेट ने करीब हजार करोड़ की उगाही की है. नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े 70 हजार की शर्ट पहनते हैं. कपड़े पहनने के मामले में उन्होंने पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है. देखिए.
Intensifying his attack on Sameer Wankhede, Maharashtra minister Nawab Malik on Tuesday accused Narcotics Control Bureau zonal director of extorting crores and using uber-expensive clothes beyond the reach of an honest and upright officer. Watch the video.