देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड लिंक के आरोपों पर नवाब मलिक की सफाई आ गई है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने सच को राई का पहाड़ बनाकर पेश किया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि दिवाली के बाद बम फोड़ूंगा, बम तो नहीं फूटा लेकिन अब कल 10 बजे में अंडरवर्ल्ड का हाईड्रोजन बम फोड़ूंगा. नवाब मलिक ने अपनी सफाई में कहा कि जिस जमीन का जिक्र हो रहा है वहां उनका परिवार पहले से किरायेदार था. बाद में उसका मालिकाना हक लिया गया. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर भी आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस के सीएम रहते पूरे मुंबई शहर को हॉस्टेज बनाकर रखा था. कहा गया कि अंडरवर्ल्ड का सरगना विदेश में बैठकर बीजेपी सरकार के वक्त उगाही करता था. देखें वीडियो.
Within an hour after BJP leader Devendra Fadnavis alleged that state minister Nawab Malik and his family members entered into land deals with people associated with the underworld, the latter slammed the leader of the opposition and said that he 'will drop a hydrogen bomb tomorrow at 10 am to reveal Fadnavis’ connection with the underworld'.