scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या दूसरों की मां-बहनें महिला नहीं हैं?' BJP पर Nawab Malik का पलटवार

'क्या दूसरों की मां-बहनें महिला नहीं हैं?' BJP पर Nawab Malik का पलटवार

महाराष्ट्र में ड्रग्स मामले पर राजनीति लगातार तेज होती जा रही है. एक बार फिर नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देवेंद्र फडणवीस और BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के अलावा बाकी नेताओं की मां-बहनें महिलाएं नहीं हैं. नवाब मलिक ने कहा कि पिछले 26 दिन में दो महिलाओं के अलावा किसी भी महिला का उल्लेख नहीं किया. दो महिलाओं का नाम आया है इसलिए आरोप या उल्लेख किया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या दूसरों की मां-बहनें महिलाएं नहीं हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Refuting ex-Maharashtra CM Devendra Fadnavis' accusations, NCP minister Nawab Malik on Tuesday, stated that he had no links to the underworld.He also refuted targetting women, making an exception to Kranti Redkar and Amruta Fadnavis, as he alleged their involvement. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement