scorecardresearch
 
Advertisement

Devendra Fadnavis के CM रहते हुए उगाही के काम, देखें Nawab Malik का पलटवार

Devendra Fadnavis के CM रहते हुए उगाही के काम, देखें Nawab Malik का पलटवार

क्रूज ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र में जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आज नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के 'आशीर्वाद' से महाराष्ट्र में उगाही और जाली नोट का कारोबार चल रहा था. आगे नवाब मलिक ने कहा कि हैदर आजम नाम के नेता को फडणवीस ने फाइनेंस कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया था. जबकि वह बांग्लादेश के लोगों को मुंबई में बसाने का काम करता है. उसकी दूसरी पत्नी बांग्लादेशी है. जिसकी मालड पुलिस जांच कर रही थी. कहा गया कि जब पुलिस जांच कर रही थी तब सीएम ऑफिस से फोन आया था, जिसके बाद मामला दबाया गया. देखें और क्या बोले फडणवीस.

Maharashtra Minister and NCP leader Nawab Malik has accused former Chief Minister Devendra Fadnavis of protecting fake currency rackets in the state with help from Narcotics Control Bureau (NCB) Zonal Director Sameer Wankhede. He also alleged that Fadnavis had links with gangster Dawood Ibrahim's aide Riyaz Bhati. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement