ड्रग्स केस की जांच को लेकर चर्चा में आए एनसीबी के टॉप अफसर समीर वानखेड़े अब खुद सवालों के घेरे में है. Maharashtra के मंत्री Nawab Malik ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB के Mumbai Jonal Director Sameer Wankhede पर नया आरोप लगाया है. इसमें Nawab Malik ने Sameer Wankhede का कथित 'Nikahnama' जारी किया है, Nawab Malik ने लिखा है कि 'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.