scorecardresearch
 
Advertisement

Nawab Malik पर कसेगा कानूनी फंदा? मानहानि केस से लेकर SC-ST एक्ट में शिकायत

Nawab Malik पर कसेगा कानूनी फंदा? मानहानि केस से लेकर SC-ST एक्ट में शिकायत

आर्यन ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार करने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर अब कानूनी फंदा कसने वाला है. समीर वानखेड़े के पिता ने मलिक पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस किया तो मुंबई पुलिस में एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत। नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज जवाब दाखिल करने को कहा है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की तरफ से एऩसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों की बमबारी का पिछले कुछ दिनों से हर सुबह सिलसिला सा बन गया था। इन आरोपों को लेकर अब समीर वानखेड़े का परिवार मुंबई पुलिस में पहुंच गया है. देखें ये वीडियो.

Maharashtra minister Nawab Malik, who put allegations on Sameer Wankhede in the Aryan drugs case, is now going to tighten the legal noose. Sameer Wankhede's father filed a defamation case against Malik in the Bombay High Court and then filed a complaint with the Mumbai Police under the SC-ST Act. Nawab Malik has been asked by the Bombay High Court to file his reply in this regard. Maharashtra minister Nawab Malik's bombardment of allegations against NCB zonal director Samir Wankhede had become a routine every morning for the past few days. Now Sameer Wankhede's family has reached Mumbai Police regarding these allegations. Watch this video.

Advertisement
Advertisement