scorecardresearch
 
Advertisement

Nawab Malik के आरोपों को Sameer Wankhede ने बताया गलत, देखें क्या दिया जवाब

Nawab Malik के आरोपों को Sameer Wankhede ने बताया गलत, देखें क्या दिया जवाब

मुंबई ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आमने-सामने की स्थिति में है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक उनपर और उनके परिवार पर निशाना साध रहे हैं. समीर वानखेड़े ने कहा कि वह इस मामले में कानून का सहारा लेंगे. बता दें, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर ये आरोप लगाया है कि महामारी के दौरान समीर वानखेड़े कुछ बॉलिवुड सेलेब्स के साथ मालदीव में थे. देखें आजतक से खास बातचीत में क्या बोले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़.

Sameer Wankhede, zonal director of NCB's Mumbai unit, spoke exclusively to AajTak and said his family was being attacked by Maharashtra minister Nawab Malik and he would take legal recourse in the matter.This comes a few hours after Nawab Malik of the Nationalist Congress Party (NCP) alleged that Sameer Wankhede was in Maldives during the pandemic when many Bollywood celebrities were vacationing there as well.

Advertisement
Advertisement