scorecardresearch
 
Advertisement

'Pornography और नशे का धंधा करता है दाढ़ी वाला', Nawab Malik के Sameer Wankhede पर नए आरोप

'Pornography और नशे का धंधा करता है दाढ़ी वाला', Nawab Malik के Sameer Wankhede पर नए आरोप

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. अब नवाब मलिक ने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था. मलिक ने आरोप लगाया था कि उस पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया भी था. नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दाढ़ी वाले का नाम काशिफ खान है, वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है. वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची, इस्तेमाल की जाती है. वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है. क्रूज पर उस दिन एक पार्टी काशिफ खान ने भी दी थी. उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इनवाइट किया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Senior Nationalist Congress Party Nawab Malik on Friday asked that why the action was not initiated against Kashiff Khan, senior executive of Fashion TV, who had allegedly organised the rave party in Mumbai Cruise ship on October 2.The Maharashtra Cabinet Minister alleged Kashiff Khan was let off by NCB Zonal Director Sameer Wankhede because he is probably a friend of Wankhede.

Advertisement
Advertisement