ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. कल ही एनसीबी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी की कई टीम मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान एनसीबी ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल से एक विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. जैसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसने एक पाउडर जैसे पदार्थ को निगल लिया, जिसमें कोकीन होने का संदेह है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Narcotics Control Bureau (NCB) is conducting multiple raids in Mumbai. After the arrest of one Sameer Khan yesterday, NCB intensified its investigation in the drugs case. Today, NCB raided a 5 star hotel and arrested a foreigner. As soon as the foreigner saw the NCB team, the man swallowed white powder. Watch the video.