अंडरवर्ल्ड डॉन और भगोड़े दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर से एनसीबी ने ड्रग सप्लाई मामले में पूछताछ की है. इकबाल कासकर काफी पहले से इस मामले में खुफिया एजेंसियों के निशाने पर था. हालांकि इकबाल कासकर 3 वर्षों से धन उगाही मामले में जेल में बंद .अब एनसीबी मुंबई ने ड्रग्स सप्लाई केस में इकबाल कासकर का नाम आने पर उससे सही तरह से पूछताछ के प्रोडक्शन वारंट लेकर कस्टडी में लेने की प्रकिया भी शुरू कर दी है. देखें वीडियो.
The Narcotics Control Bureau (NCB) detains fugitive underworld don and global terrorist Dawood Ibrahim younger Iqbal Kaskar in a drug supply case. However, Iqbal Kaskar is in jail for 3 years in a money laundering case and was on the target of intelligence agencies for a long time in drug cases. Watch video.