scorecardresearch
 
Advertisement

Dawood का गुर्गा आया NCB की पकड़ में, माना जाता मुंबई का ड्रग किंग

Dawood का गुर्गा आया NCB की पकड़ में, माना जाता मुंबई का ड्रग किंग

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपुत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. एक के बाद एक बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां जांच के दायरे में आती गईं. केवल बॉलीवुड ही नहीं ड्रग्स का जाल सियासी गलियारे और दूसरी बड़ी हस्तियों तक फैला देखा लेकिन अब तक एनसीबी के जाल में छोटी मछलियां ही फंसती रही. लेकिन अब एनसीबी के हाथ लगी है बड़ी मछली. एनसीबी ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई का ड्रग्स किंग माना जाता है. एनसीबी ने चिंकू पठान उर्फ परवेज खान को गिरफ्तार किया है. देखें वीडियो.

Dawood Ibrahim aide gangster Chinku Pathan arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on Wednesday. After Bollywood actor Sushant Singh Rajput's suicide case, the NCB has launched a campaign against drugs in Mumbai, to bring it to an end on his birthday. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement