scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: बीच समंदर NCB की छापेमारी, भारी मात्रा में कोकीन, हसीस, एमडी बरामद

Mumbai: बीच समंदर NCB की छापेमारी, भारी मात्रा में कोकीन, हसीस, एमडी बरामद

मुंबई के बीच समंदर में बहुत बड़ी छापेमारी हुई है. गोवा जा रहे जहाज में हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी की खबर मिलते ही एनसीबी ने रेड डाल दी, जिसमें भारी मात्रा में कोकीन, हसीस, एमडी समेत कई ड्रग्स बरामद हुए हैं. कोरडेलिया क्रूज पर एनसीबी की ये छापेमारी 7 घंटे से जारी है. पकड़े गए सभी आरोपियों को कल मुंबई लाया जाएगा. मुंबई के बीच समंदर में पार्टी का खबर लगते ही एनसीबी ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. बता दें कि मुंबई से गोवा जा रहे जहाज पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी चल रही थी. खबर मिलने के बाद एनसीबी ने छापेमारी की. देखिए.

A team of Narcotics Control Bureau (NCB) has busted a major drug cartel in Cordelia cruise in Mumbai port and seized drugs such as cocaine, hashish and MD. The raids are still underway onboard the cruise in Maharashtra’s capital city. Watch this video.

Advertisement
Advertisement