scorecardresearch
 
Advertisement

"Kiran Gosavi ने हमें भी फंसाया," NCB गवाह की गिरफ्तारी के बाद सामने आए पीड़ित

"Kiran Gosavi ने हमें भी फंसाया," NCB गवाह की गिरफ्तारी के बाद सामने आए पीड़ित

आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कस्टडी में कैद किरण गोसावी के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस ने बताया है कि गोसावी के खिलाफ पीड़ित को धमकी देने और साजिश से संबंधित एक और मामला दर्ज किया गया है. किरण गोसावी की गिरफ्तारी के बाद उसके शिकार बने अब और भी लोग सामने आ रहे हैं. आजतक संवाददाता पंकज खेलकर से तीन लोगों ने बात की और बताया कि किरण गोसावी ने उन्हें भी फंसाया था और कितने पैसे की उगाही की. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement