आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कस्टडी में कैद किरण गोसावी के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस ने बताया है कि गोसावी के खिलाफ पीड़ित को धमकी देने और साजिश से संबंधित एक और मामला दर्ज किया गया है. किरण गोसावी की गिरफ्तारी के बाद उसके शिकार बने अब और भी लोग सामने आ रहे हैं. आजतक संवाददाता पंकज खेलकर से तीन लोगों ने बात की और बताया कि किरण गोसावी ने उन्हें भी फंसाया था और कितने पैसे की उगाही की. देखिए ये रिपोर्ट.