महाराष्ट्र में अजित पवार के मास्टर प्लान के आगे महाविकासअघाड़ी गठबंधन चारों खाने चित्त हो गया है. अब सबकी निगाहें नंबर गेम पर टिकी हैं. अजित पवार का दावा है कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. हालांकि अंदरखाने ये बात भी चल रही है कि शरद पवार की भी इसमें सहमति थी.