महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद विपक्ष ने एक बार फिर ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न उठाया है. शरद पवार के नेतृत्व में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में विपक्षी दलों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की निष्पक्षता पर विचार किया. इस दौरान फहाद अहमद ने जन आंदोलन की जरूरत पर जोर दिया. विपक्ष का कहना है कि ईवीएम पर संदेह केवल चुनाव हारने के बाद नहीं उठा है, बल्कि पहले से ही प्रश्न उठ रहे थे.