आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर बवाल मचा हुआ है. फर्जी केस के नाम पर वसूली से लेकर जाति प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ कर नौकरी लेने तक महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई इल्जाम लगाए हैं. अब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर और निकाहनामे की कॉपी जारी कर नया हमला बोला है. इन तमाम मुद्दों पर कल नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की. मलिक के मुताबिक इस मसले पर उद्धव प्रधानमंत्री को चिट्ठी भेजेंगे. नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.' देखें
Maharashtra Minister and senior NCP leader Nawab Malik on Wednesday shared a photo of Sameer Wankhede's 'nikah nama' and marriage photo of accused the Narcotics Control Bureau (NCB) Mumbai Zonal Director. Watch video to know more.