scorecardresearch
 
Advertisement

'दाढ़ी वाला', 'ड्रग माफिया' और 'माशूका'! Nawab Malik का Sameer Wankhede पर नया आरोप

'दाढ़ी वाला', 'ड्रग माफिया' और 'माशूका'! Nawab Malik का Sameer Wankhede पर नया आरोप

मुंबई ड्रग्स केस में थ्रिल और सस्पेंस लगातार गहरा हो रहा है. इस हाईप्रोफाइल केस में कई किरदारों का चक्रव्यूह है. सब एक से बढ़कर एक किरदार हैं. लेकिन आज नवाब मलिक एक और किरदार लेकर सामने आए और ये आरोप लगाया कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे का ड्रग पैडलर से रिश्ता है और क्रूज पर उस रात वानखेडे का एक दाढी वाला दोस्त मौजूद था जिसकी जांच होनी चाहिए. नवाब मलिक समीर वानखेडे पर लगातार हमलावर हैं. आज सुबह-सुबह उन्होंने समीर वानखेडे का निकाहनामा ट्वीट किया और आरोप लगाया कि वानखेडे ने अनुसूचित जाति के एक उम्मीदवार का हक मारा. देखें नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Maharashtra minister Nawab Malik alleged that an international drug mafia was present on the cruise ship where the high-profile raids were conducted on October 2. He alleged the drug lord, who "was let off by the agency", was friends with NCB officer Sameer Wankhede. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement