scorecardresearch
 
Advertisement

मीठी नदी में मिला CPU, क्या अब Sachin Vaze के सामने आएंगे नए राज?

मीठी नदी में मिला CPU, क्या अब Sachin Vaze के सामने आएंगे नए राज?

एंटीलिया मामले और मनसुख हिरेन केस में एनआईए यानि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण तेजी से जांच आगे बढ़ा रही है. रविवार को एनआईए की टीम ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को मीठी नदी के पास लेकर गई. एनआईए की टीम को मीठी नदी से नदी को दो नंबर प्लेट, डीवीआर, सीपीयू और हार्ड डिस्क मिली है. माना जा रहा है कि ये चीजें जांच में काफी मदद करेगी. देखें वीडियो.

On Sunday, The National Investigation Agency takes suspended Mumbai cop Sachin Waze to the bridge of Mithi River in Mumbai. NIA takes Sachin in connection with the probe of Mansukh Hiren's death case. NIA recovered the computer CPU and other several things. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement