मुंबई में नाईट कर्फ्यू जारी है. पुलिस ने लोगों को रात में 11 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले घर से बाहर निकलने से मना किया है. इस दौरान सिर्फ जरुरी सेवाएं ही जारी रहेंगी. हालांकि लोगों को मॉर्निंग वाक की इजाजत मिली है लेकिन 5 लोगों से ज्यादा लोग एक साथ बाहर नहीं जा सकते. जानें, मुंबई के नाईट कर्फ्यू के दौरान अन्य नियम.
Night curfew is continued in Mumbai. Police have asked people not to come out of their homes after 11 at night and before 6 in the morning. Morning walk is allowed but a group of more than 5 people is not allowed to roam in the city. During the curfew, only essential services will be available.