scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की कमी के चलते Mumbai में दो दिन वैक्सीनेशन नहीं, देखें

Vaccine की कमी के चलते Mumbai में दो दिन वैक्सीनेशन नहीं, देखें

मुंबई में वैक्सीन की कमी के चलते सरकारी केंद्रों में 19 और 20 अगस्त को वैक्सीनेशन नहीं होगा. पिछले हफ्ते भी वैक्सीन की कमी की वजह से गुरुवार और शुक्रवार को सरकारी केंद्रों में वैक्सीन नहीं लगी थी. अगस्त में यह लगातार तीसरी बार है जब टीके की खुराक की कमी के कारण अभियान को रोका गया है. वहीं मुंबई में आज कोरोना के 283 मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. पूरे महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 5,132 नए केस दर्ज किए गए हैं और 158 मरीजों की मौत हो गई है. बड़ी खबरों के लिए देखिए ये Video.

The vaccination drive against COVID-19 in Mumbai will be suspended in all government-run centres on August 19 and 20 due to lack of vaccine doses. This is the third time this month that the vaccination drive is being halted because of a shortage of vaccines. Watch the video for other updates.

Advertisement
Advertisement