कोरोना महामारी के कारण देश में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही हैं. ऐसे में रेलवे ने देश भर में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया. ऐसी ही ऑक्सीजन ट्रेन उड़ीसा के अंगुल से पुणे पहुंची. दरअसल पुणे में दो ऑक्सीजन प्लांट ट्रिपहो गए थे. जिसके बाद 4 टैंकरों को लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस यहां पहुंची है. ये पहली बार नहीं है जब रेलवे मुसीबत के वक्त देश के काम आ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.