महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ राजनीतिक दलों द्वारा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की जा रही है. दूसरी तरफ अब मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. परमबीर सिंह का कहना है कि चिट्ठी में उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए. अपनी याचिका में परमबीर सिंह ने कहा है कि उन्होंने जो दावे किए हैं, उनकी सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए. इसके अलावा अफसर रश्मि शुक्ला ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर जो रिपोर्ट सबमिट की थी, उसकी भी जांच की जानी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Former Mumbai police commissioner Parambir Singh on Monday filed a petition before the Supreme Court about his transfer to Home Guard Department. He sought direction for immediate "unbiased, uninfluenced, impartial and fair" CBI probe into alleged corrupt malpractices of Maharashtra home minister Anil Deshmukh. Watch the video.