परमबीर के विदेश भागने की खबरों ने ऐसी खलबली मचाई है कि उन्हें तलाशने के लिए छापेमारी शुरु हो गई हैं. उनके जितने भी कनेक्शन हैं सबसे पूछा जा रहा है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का गायब होना, जांच एजेंसियों के लिए भी अचंभे की बात है, क्योंकि परमबीर सिंह मुंबई में चल रहे कई बड़े केसों के अहम किरदार हैं. उनसे जुड़े कई गहरे राज हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सवाल उठाए गए हैं कि चाहे वो मंत्री हो, अधिकारी हो, मुख्यमंत्री हो, यहां पर सीमाएं हैं और भारत सरकार की अनुमति के बिना कोई भी देश से बाहर नहीं जा सकता है. क्या कार्रवाई की जा सकती है, इस पर केंद्र से चर्चा होगी. देखें ये रिपोर्ट.
The news of Parambir fleeing abroad has created panic. The disappearance of former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh is a matter of surprise for the investigating agencies because Parambir Singh is an important character in many big cases going on in Mumbai. There has been a ruckus in the politics of Maharashtra over Parambir Singh's escapade. Watch this report.