पेट्रोल के बढ़ते भाव से घर के बजट का तेल निकलने लगा है. हमारे संवाददाता शहर शहर के पेट्रोल पंप पहुंचे और देखा कि लोगों का बजट कहां बिगड़ रहा है. लोग क्या कह रहे हैं कि किस शहर में पेट्रोल भाव सौ को छूने को बेकरार है. आजतक संवाददाता मुस्तफा ने मुंबई का हाल लिया देखें