scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने रखी पंढरपुर 4 लेन की नींव, भगवान विट्ठल देव को लेकर कही ये बात

PM Modi ने रखी पंढरपुर 4 लेन की नींव, भगवान विट्ठल देव को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र में श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (एनएच-965) और श्री संत तुकाराम पालकी मार्ग (एनएच-965जी) के तीन खंडों को चार लेन बनाने के कार्य की आधारशिला रखी. बता दें कि पंढरपुर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में चंद्रभागा नदी के तट पर एक प्रसिद्ध तीर्थ शहर है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई चुनौतियां आईं, हमले हुए, लेकिन विट्ठल देव हमारी आस्था में अनवरत चलते रहे. अतीत में हमारे भारत पर कितने ही हमले हुये, सैकड़ों साल की गुलामी में ये देश जकड़ा गया, लेकिन भगवान विट्ठल देव में हमारी आस्था, हमारी दिंडी वैसे ही अनवरत चलती रही. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for four laning of five sections of Sant Dnyaneshawar Maharaj Palkhi Marg (NH-965) on Monday via video conferencing. PM Modi also laid the foundation stone for three sections of Sant Tukaram Maharaj Palkhi Marg (NH-965G) today. Watch this video to know what PM Modi said during the event.

Advertisement
Advertisement