पीएम मोदी ने महीने भर में मुंबई का दूसरा दौरा किया. इसले पहले पीएम 19 जनवरी को मुंबई आए थे और 38 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और शुभारंभ किया था. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीएमसी चुनाव की वजह से मोदी जल्दी-जल्दी मुंबई आ रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
PM Modi visited Mumbai for the second time in a month. That's why the first PM came to Mumbai on January 19, laid the foundation stone, and inaugurated the project worth 38 thousand crores. The opposition is alleging that Modi is coming to Mumbai frequently because of the BMC elections. Watch this report.