scorecardresearch
 
Advertisement

Mukesh Ambani के घर के बाहर विस्फोटक, Police खंगाल रही CCTV footage

Mukesh Ambani के घर के बाहर विस्फोटक, Police खंगाल रही CCTV footage

देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी एक संदिग्ध कार में जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. हैरानी की खबर ये भी है कि गाड़ी के अंदर से कुछ नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं जिनमें कुछ ऐसे नंबर हैं जो मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों से मेल खाते हैं. इस मामले में एटीएस भी आतंकी एंगल पर जांच कर रही है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की मदद से वो फुटेज भी मिल गया है. इस घटना के बाद मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

An FIR has been registered in connection with the seizure of a vehicle with 20 explosive gelatin sticks near Mukesh Ambani's residence 'Antilia' in South Mumbai. The vehicle with 20 gelatin sticks and a letter was parked on Carmichael Road near Antilia. The content of the letter has not been made public.According to Mumbai Police spokesperson DCP S Chatanya, the registration number of the vehicle matches with the registration number of a vehicle in Mukesh Ambani's security detail. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement