scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut Arrest: 'जैसी करनी, वैसी भरनी', देखें संजय राउत की गिरफ्तारी पर क्या बोली बीजेपी

Sanjay Raut Arrest: 'जैसी करनी, वैसी भरनी', देखें संजय राउत की गिरफ्तारी पर क्या बोली बीजेपी

संजय राउत की गिरफ्तारी पर दिल्ली से मुंबई तक सियासी उबाल आ गया. लड़ाई संसद तक पहुंच गई . विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई. शिवसेना के साथ-साथ विपक्ष खुलकर संजय राउत के समर्थन में उतर आया. विपक्ष ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया तो बीजेपी ने जैसी करनी-वैसी भरनी वाला तंज कसा. वहीं अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने तो यहां तक बोल दिया कि भ्रष्टाचार के तार मातोश्री तक जुड़ जाए तो हैरानी नहीं. देखें ये रिपोर्ट.

On the arrest of Sanjay Raut, there is a political boil from Delhi to Mumbai. The fight reached Parliament. Due to the uproar of the opposition, the proceedings of Lok Sabha and Rajya Sabha were adjourned as soon as it started.

Advertisement
Advertisement