scorecardresearch
 
Advertisement

हिंदू-मुसलमान, अजान, मारपीट-घमासान...महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर तेज हुआ राजनीतिक रण

हिंदू-मुसलमान, अजान, मारपीट-घमासान...महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर तेज हुआ राजनीतिक रण

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जंग मची है, अकेले राणा दंपति ही नहीं, शिवसेना और बीजेपी के बीच लड़ाई भी आर पार की है, पिछली रात बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के बाद अब सियासी रण और धारदार हो गया है. मुद्दा भले ही हनुमान चालीसा के पाठ का हो, लेकिन इसके पीछे असल जंग महाराष्ट्र की राजनीति की है. जिसमें हर कोई खुद को बड़ा हनुमान भक्त दिखाना चाहता है, अपनी पार्टी को हिंदुत्ववादी बताना चाहता है. यही वजह है कि जब हनुमान चालीसा के पाठ पर घमासान के बीच नवनीत राणा और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार तो बीजेपी नेता किरीट सोमैया उनकी मदद के लिए थाने पहुंच गए. लेकिन यहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव किया, गाड़ी पर पथराव किया.

When Navneet Rana and her husband were arrested by the police in the midst of a ruckus over the recitation of Hanuman Chalisa, BJP leader Kirit Somaiya reached the police station to help them. But here Shiv Sena workers gheraoed him, threw stones at the car.

Advertisement
Advertisement