scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी लड़ाई SC तक आई! शिंदे गुट की सुप्रीम कोर्ट में दो अर्जी

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी लड़ाई SC तक आई! शिंदे गुट की सुप्रीम कोर्ट में दो अर्जी

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का राजनीतिक संग्राम अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट में 2 याचिकाएं लगाई गई हैं. याचिका में बागी विधायकों ने अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को चुनौती दी है. याचिका में विधान सभा में शिंदे की जगह किसी और विधायक को शिवसेना विधायक दल का नेता और चीफ व्हिप बनाने को भी चुनौती दी गई है. यानी डिप्टी स्पीकर के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण को मुद्दा बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट ने अपनी याचिका की प्रति पहले ही प्रतिवादी महाराष्ट्र सरकार को भेज दी है. ताकि कोर्ट में नोटिस का समय बच सके. मामले को सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह 10.30 बजे अवकाशकालीन पीठ और रजिस्ट्रार के सामने अर्जेंट सुनवाई के लिए मेंशन किए जाने की उम्मीद है. देखें ये वीडियो.

Amid intensifying Maharashtra politics, the Shinde camp has moved the Supreme Court over the deputy speaker’s disqualification notice. Two petitions have been filed challenging the disqualification notice issued by the deputy speaker and the appointment of Ajay Chaudhary as leader of the legislative party. Watch this episode of Shatak Aajtak for top national news.

Advertisement
Advertisement