scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई: Shiv sena नेता ने मुस्लिम बच्चों के लिए कराई ‘Azaan competition’, BJP ने बोला हमला

मुंबई: Shiv sena नेता ने मुस्लिम बच्चों के लिए कराई ‘Azaan competition’, BJP ने बोला हमला

महाराष्ट्र में ‘अजान’ शिवसेना और बीजेपी के बीच राजनैतिक अखाड़ेबाजी का नया मुददा बना है. दक्षिण मुंबई से शिवसेना के नेता पांडुरंग सपकाल ने अपने इलाके में मुस्लिम बच्चों के लिए अजान की प्रतियोगिता आयोजित करवाई. जिसे लेकर बीजेपी ने पांडुरंग पर हमला बोल दिया है. बीजेपी का कहना है क‍ि सत्ता के लिए शिवसेना अपना हिंदुत्व छोड़ रही है. जबसे उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. बीजेपी शिवसेना को सबसे ज्यादा ये कहकर घेरती है कि उसने अपनी हिंदुत्व की विचारधारा सत्ता के लिए त्याग दी.

'Azaan' (Islamic call for prayers) has become the latest flashpoint in Maharashtra politics between the Shivsena and BJP. Shivsena leader from South Mumbai Pandurang Sapkal has organised an 'Azaan' competition for Muslim kids in his area. The BJP has strongly attacked the Shivsena for giving up on Hindutva for power.

Advertisement
Advertisement