महाराष्ट्र में मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने विधानसभा में मल्हार योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत झटका मटन बेचने वाली दुकानों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा और ये दुकानें सिर्फ हिंदू खटीक समाज के लोग चलाएंगे. विपक्ष का आरोप है कि इससे धंधे में भी धर्म का बंटवारा हो रहा है. देखे.