scorecardresearch
 
Advertisement

Raj Kundra ने बदला था अपना Mobile Phone, Porn मूवी वाला भेद खुलने का था डर

Raj Kundra ने बदला था अपना Mobile Phone, Porn मूवी वाला भेद खुलने का था डर

फोन, लॉकर और प्लान बी! अश्लील फिल्म बनाने और उनसे कमाई करने के मामले में राज कुंद्रा पर शिकंजा कसता जा रहा है और उनसे जुड़े नए-नए राज सामने आ रहे हैं. नया खुलासा राज कुंद्रा के मोबाइल फोन को लेकर है. बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने फरवरी में अपना फोन बदला था. पोर्न फिल्म वाले गुनाह का सच सामने आने वाला है. मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, इस मामले से जुड़े हर राज से पर्दा हटता जा रहा है. जांच में शामिल अधिकारियों के मुताबिक फरवरी में पोर्न फिल्म वाले रैकेट का सच सामने आते ही राज कुंद्रा ने अपने फोन बदल दिए. पहले से जो फोन कुंद्रा के पास था, उसे बदलकर नया ले लिया. अब पुलिस उस पुराने फोन को तलाश रही है. कुंद्रा से उसकी जानकारी जुटा रही है ताकि पुलिस आरोपों को साबित कर सके. तो आखिर क्या है वो फोन वाली मिस्ट्री, देखिए इस रिपोर्ट में.

According to crime branch officials, businessman Raj Kundra, accused in the porn films case, deleted data and changed his mobile phone immediately after the pornography racket was busted by the Mumbai Crime Branch in February this year. Now the police are looking for that old phone. Watch this video.

Advertisement
Advertisement